अंतू पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 04 युवकों को दबोचा

प्रतापगढ़
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अंतू पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 04 युवकोंको दबोचा।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कुशल नेतृत्व में प्रतापगढ जनपद के अंतू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।02 दर्जन से अधिक चोरियों का किया खुलासा। थाना प्रभारी रतनलाल कनौजिया की टीम ने चार चोरी के अभियुक्तों को धर दबोचा।मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की 3 लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए तेजगढ़ पुल पर बातचीत कर रहे हैं।अंतू पुलिस सतर्कता दिखाते हुए चार लोगों को धर दबोचा।बरामद हुआ सामान पीली धातु के दो हार, दो कंगन, सात अंगूठी, एक चैन, चार झुमका, एक बाला, एक सुई धागा एक नथिया अन्य बहुत सामान बरामद हुआगिरफ्तार की गई अभियुक्त का नाम आकाश सरोज पुत्र कमलेश सरोज, दीपक सरोज पुत्र कमलेश सरोज, उदय राज सिंह पुत्र जयनारायण सिंह,शिवाकांत सोनी पुत्र घनश्याम सोनी।चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल।थाना प्रभारी रतनलाल कनौजिया का कहना है कि क्षेत्र में अपराध कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments