जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को चुनाव आयोग ने एलाट किया चुनाव चिन्ह आरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2021 08:48
- 487

प्रतापगढ
08.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को चुनाव आयोग ने एलॉट किया चुनाव चिन्ह आरी
राजा भैया के पुराने कार्यकर्ता मोहम्मद नौशाद उर्फ़ आरी बाबा के नाम से मशहूर व्यक्ति को पार्टी ने चुनाव चिन्ह आरी मिलने के उपरांत किया सम्मानित।कुंडा विधान सभा में आरी बाबा के नाम से मशहूर है मोहम्मद नौशाद।2012 के विधान सभा चुनाव में राजा भैया का चुनाव चिन्ह था आरी।तभी से साइकिल पर आरी लगाकर चलते है आरी बाबा।राजा भैया के विचारों से प्रभावित हैं आरी बाबा।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय महासचिव व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से किया आरी बाबा स्वागत।आरी निशान मिलने से राजा भैया के समर्थकों में खुशी की लहर।राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर केएन ओझा,प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज से विधायक विनोद सरोज ने अपने सम्बोधन में पार्टी के कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन और सपा भाजपा पर कसा तंज कार्यक्रम के दौरान प्रमुखपति बिहार राम चन्द्र सरोज, प्रमुखपति कुंडा संतोष सिंह, राजा भैया के पीआरओ हरिओमशंकर श्रीवास्तव,जिलापंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल,पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल सिंह डब्बू,पूर्व प्रमुख अनुभव यादव,विक्कू सिंह,गयापाल सिंह कछवाह,दरोगा सिंह,सुग्गा तिवारी,कैलाश सरोज,जिलाध्यक्ष गंगापार,जिलाध्यक्ष यमुनापार,लक्ष्मी नारायण जायसवाल समेत तमाम लोग रहे मौजूद।
Comments