खिड़की तोड़ कर घर में घुसे चोर, नकदी सहित जेवरात पर किया हांथ साफ

प्रतापगढ़
24. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, नकदी सहित जेवरात पर किया हाथ साफ
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाटी खुर्द निवासी मनोज वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा के घर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नकदी सहित घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई ।
पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि बाइक खरीदने के लिए वह घर में पचास हजार रुपए लाकर घर के बक्से में रखा हुआ था और उसकी पत्नी के कर धन, दो जोड़ी पायल, अंगूठी, सिंकड़ी, कान की झुमकी, बिछिया, तोड़ा आदि जेवरात भी उसी बक्से में रखा हुआ था ।
घर के सभी सदस्य बरामदे में रात को सो रहे थे की पीछे की खिड़की की ग्रिल खोलकर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर में रखे बक्से को घर से तीन सौ मीटर दूरी गन्ने के खेत में उठा ले गए और बक्से का ताला तोड़कर नकदी सहित जेवरात उठा ले गए। सुबह होने पर खिड़की की ग्रिल दीवाल के सहारे रखी देखकर घरवाले दंग रह गए आसपास खोजबीन करने पर गन्ने के खेत में बक्सा मिला और बक्सा का ताला टूटा हुआ था और बक्से के अंदर रखे नगदी व जेवरात गायब थे।
Comments