छुट्टा जानवरों से किसान परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2021 21:23
- 625

प्रतापगढ
25.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छुट्टा जानवरों से किसान परेशान,
किसानो के रात -दिन के अथक परिश्रम को पल भर मे चट कर जाते है। छुटे हुये गाय,बैल सरकार का लाख दावा, पर जमीनी हकीकत कुछ नह किसान बदहाल एवं परेशान सब झूठा हवा-हवाई, किसान दिन भर मेहनत मजदूरी करके थका माना घर जाकर सुकून से सो भी नही सकता, क्योकि सो जाये तो खेती साड़ चौपट कर जाये। मझिलहा ग्राम सभा मे औरत परेशान है बार-बार इन जानवरो को भगाती है ।फिर से आ जाते है, सभी किसान इन्ही छुट्टे जानवर से परेशान है,मझिलहा,ईशीपुर, नरिया,ढेकाही,नेवादा,राजापुर,गौरवारी,कटकावली,पूरे रायजू,आदि सभी नदी के तट पर बसे गांव की स्थिति बहुत ही दयनीय है।खेती-बारी बिल्कुल ही चौपट हो गई है,और प्रतापगढ़ के राजनेता सिर्फ दिखावा करते है।मौजूदा सांसद भी भाजपा से है,पर इन सब पर कभी भी गौर नही किया।की किसानो को कैसे इन छुट्टे जानवर से निजात दिलाया जाय।जंगली सुवर,नीलगाय से पहले ही किसान परेशान थे ।अब इन छुटे हुये जानवरो के आतंक से किसानो खेतो को परती ही छोडना ही उचित समझ रहे है। लाख जतन करने के बावजूद भी खेती नही बचा पा रहे है। इस पर सरकार को गौर करना होगा।गौशाला भी खोलिये व उनमे कार्य करने वालो पर नाकेल कसे।
Comments