छविनाथ यादव हुए जेल से रिहा, प्रतापगढ़ में विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प

छविनाथ यादव हुए जेल से रिहा, प्रतापगढ़ में विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प

प्रतापगढ़



19.02.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 छविनाथ यादव हुए जेल से रिहा,प्रतापगढ में विधान चुनाव हुआ दिलचस्प 



प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील के मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी गांव के निवासी हैं, जो समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष हैं और समाजवादी पार्टी के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुलशन यादव के छोटे भाई छविनाथ यादव हैं, जो काफ़ी जद्दोजहद के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की जेल से हुई रिहाई। जेल से छूटने के बाद मीडिया से रुबरु हुए सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और लगाया बड़ा आरोप-कुंडा विधायक (बिना नाम लिए)  के गुंडे मेरे जमानत-दारों को दे रहे थे, धमकी इसके बावजूद  मेरे पैरोकार की मेहनत लाई रंग और आज मेरी जेल से हुई रिहाई...-सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने बताया न्यायपालिका पर था पूरा भरोसा-छविनाथ यादव और मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ छविनाथ यादव ने कहा कि जेल से रिहाई के बाद ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं अपनी माँ की गोद में आ गया हूँ,और कुंडा के मान-सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ूंगा-छविनाथ यादव और कहा कि 246-कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को जिताने की जनता से अपील-छविनाथ यादव ने कहा कि राजनीति के जानकारों की मानें तो सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की रिहाई के बाद कुंडा-बाबागंज समेत ज़िले की छः विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प और सभी प्रत्याशियों को मिलेगी मज़बूती और कुंडा की जनता से की अपील आप का हक आप के घर तक पहुँचाने में कोई बाधा नही बनने दूँगा सरकारी योजनाओं का लाभ भी सभी को मिलेगा, कोई भी नही करेगा आप के हक पर कब्जा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *