छज्जा गिरने से हुई दर्दनाक मौत

Prakash Prabhaw News
अमेठी।
रिपोर्ट, इसराफिल खान
छज्जा गिरने से हुई दर्दनाक मौत
जनपद अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे सरदार मजरे बेलवा हसनपुर निवासी राजकुमारी पत्नी राम सुमेर उम्र 40 जिनकी अभी अभी मकान का छज्जा गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने निजी आवास पर ही थी।अचानक से मौसम बदला काले बादल और तेज आंधी तूफान के साथ साथ बारिश को देखते हुए राजकुमारी ने घर के बाहर बाधी भैस को छाया मे बाधने जा रही थीं।तभी अचानक से तेज आंधी तूफान आ गया।जिससे मकान का छज्जा गिर गया।जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।परिजनों मे मचा कोहराम , परिजनों के रो रो के बुरा हाल।
Comments