अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 30 गुंडों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिए किया निष्कासित

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 30 गुंडों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिए किया निष्कासित

प्रतापगढ 



30.11.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 30 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिए किया निष्कासित 




प्रतापगढ़ जनपद  के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 30 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। 

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 30 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना पट्टी अन्तर्गत ग्राम पहाड़ मुरार पट्टी के सूरज सुत रमाशंकर, थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम चौखड़ पूरे अन्ती के संतोष दूबे सुत विजय बहादुर दूबे, हरि ओम दूबे सुत विजय बहादुर दूबे, कुलदीप दूबे सुत विजय बहादुर दूबे एवं प्रदीप दूबे सुत विजय बहादुर दूबे, थाना कुण्डा अन्तर्गत हिसमपुर मनगढ़ के शिव कुमार पटेल सुत बेनीमाधव, थाना लालगंज अन्तर्गत मेढावा के संतलाल वर्मा सुत देवतादीन, थाना बाघराय के अन्तर्गत ग्राम सिया के तीरथ सुत गोपाल सरोज उर्फ द्वारिका, सिया बाजार के दशरथ लाल यादव सुत रामलाल यादव, तिलहर कसहर के लल्ला पासी सुत बुद्धन, सेती का पुरवा मजरे पचमहुआ के गब्बर उर्फ धर्मराज सुत कुवर बहादुर सिंह, गोगौर के ननके उर्फ भोले उर्फ राजकुमार सुत मनीराम, थाना जेठवारा अन्तर्गत ग्राम सराय भइया सराय आनादेव के आकाश सिंह उर्फ विराट सुत अरूणेश बहादुर सिंह, चमरूपुर पठान के मकबूल सुत फजल अली, जिशान सुत नजम अली, दिलशाद सुत नजम अली, आशापुर के जितेन्द्र यादव उर्फ चिम्बकू सुत समर बहादुर यादव व कमलेश पटेल सुत श्रीराम, थाना सांगीपुर अन्तर्गत ग्राम भैसना के तूफान वर्मा उर्फ संजय वर्मा सुत राममूर्ति वर्मा, थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम मोहामिदपुर लाल बहादुर पटेल सुत बुधई, थाना रानीगंज ग्राम गोपालपुर के महेन्द्र यादव उर्फ बड़कऊ सुत कल्लू यादव व चकसारा के नौरेज सुत शाकिर अली, थाना कन्धई ग्राम राजापुर मुफरिद के सईद सुत सगीर, यहियापुर के सलमान उर्फ हबीबुर्रहमान सुत नवाब अली, राजापुर मुफरिद के सैयद इबरार सुत मो0 फारूक, थाना फतनपुर ग्राम साढ़ के राकेश पाण्डेय सुत मातादीन पाण्डेय, थाना मानधाता ग्राम बासूपुर के तबरेज आलम सुत इमामुल्ला, थाना हथिगंवा ग्राम सैफाबाद मजरे रसूलपुर निन्दूर के गुलफाम सुत शकील, मिश्र दयालपुर के जमुना सरोज सुत गल्ला सरोज तथा थाना उदयपुर अन्तर्गत ग्राम पूरे कुर्मिन मौजा रामपुर कसिहा के संजय वर्मा सुत भगौती के नाम सम्मिलित है।

-

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *