जहरीली शराब प्रकरण से सम्बंधित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 10 पेटी अवैध देशी शराब व 02 लीटर ओपी केमिकल बरामद

प्रतापगढ
23.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जहरीली शराब प्रकरण से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 10 पेटी अवैध देसी शराब व 02 लीटर ओ0पी0 केमिकल बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 22.03.2021 को थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में दिनांक 14/15.03.2021 को हुए जहरीली शराब प्रकरण से सम्बन्धित मु0अ0सं0- 46/21 धारा 304, 272 भादवि व 60(ए) आबकारी अधिनियम व धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त मुन्नालाल यादव पुत्र जगतपाल यादव नि0 मुरैठी थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के ग्राम मुरैठी स्थित विजय सिंह इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके पशुशाला से 10 पेटी अवैध देशी शराब व 02 लीटर ओ0पी0 केमिकल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272 भादवि व 60ए आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नालाल उपरोक्त ने बताया कि मै अपने गांव के ही बब्लू यादव पुत्र रामनाथ यादव से ओ0पी0 केमिकल शराब व देसी शराब की पेटी लेकर बेंचता हूं। कुछ दिन पहले मैने बाबूलाल पटेल को ओ0पी0 केमिकल शराब व देसी शराब की पेटी बेंची थी तथा 10 पेटी देसी शराब मैने बेचने हेतु रखी थी लेकिन जब मुझे यह पता चला कि बाबूलाल पटेल द्वारा बेंची गई ओ0पी0 केमिकल शराब से कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है तो मैने यह 10 पेटी देसी शराब व 02 लीटर ओ0पी0 केमिकल अपनी पशुशाला में छुपाकर रख दिया था।
Comments