लालगंज सीएचसी में आयोजित दिव्यांग शिविर में 74 का हुआ पंजीकरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 December, 2021 20:39
- 466

प्रतापगढ
14.12.2021
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
लालगंज सीएचसी मे आयोजित दिव्यांग शिविर मे 74 का हुआ पंजीकरण
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज सीएचसी पर मंगलवार को जिले से आई टीम द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के शारीरिक अपंगता से ग्रसित मरीजों का पंजीकरण किया गया। दिव्यांग शिविर को लेकर मंगलवार सुबह जिले के चिकित्सक डा. ओपी पटेल, डा. राजेश व डा. अजय मिश्र की टीम लालगंज सीएचसी पहुंची। चिकित्सीय टीम द्वारा यहां पर विभिन्न प्रकार से शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के दिव्यांगता प्रतिशत का परीक्षण किया गया। चिकित्सको द्वारा शिविर मे आये कुल चौहत्तर लोगों की दिव्यांगता का परीक्षण कर उनका पंजीकरण किया गया। इनमे से तिरसठ दिव्यांगो को प्रमाण पत्र के लिए संस्तुति प्रदान की गयी। वहीं ग्यारह दिव्यांगो को रेफर कर दिया गया। चिकित्सको ने बताया कि शीघ्र ही सभी पंजीकृत दिव्यांग को आनलाइन प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Comments