हिंदू नव वर्ष एवं रामोत्सव के उपलक्ष में मां चंदिकन धाम पर निकाली गई शोभायात्रा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 April, 2022 23:36
- 481

प्रतापगढ
09.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हिंदू नववर्ष एवं रामोत्सव के उपलक्ष्य में मां चंदिकन धाम से निकाली गई शोभायात्रा
प्रतापगढ़। दिनांक 09.04.2022को समय 11बजे विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो चंदिकन देवी धाम से किशुन गंज बाजार से बाबुगंज चौराहे से बाईपास रोड से अंतु शहर में जाकर शिव मंदिर पर समापन किया गया जहां पर कार्यकताओं द्वारा भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान श्री राम जी के नारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा।कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी कथा वाचक शिवांगी जी और महाराज चंद्रभान सनातनी और किशोरी के शिष्य शिवानी शास्त्री दिपिका आनंद अगुआई में प्रखंड अध्यक्ष रामदेव शर्मा और प्रखंड मंत्री सड़वा चंदिका धाम के मुकेश रावत,फौजी दलाबाबा विभाग अध्यक्ष अमरेश सिंह,विभाग मंत्री रजनीश तिवारी विभाग संयोजक नबीन बजरंगी जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह जिला सह संयोजक दीपक दूबे प्रखंड सह संयोजक गोबरी हिंदु शुभम् प्रखंड गौ रंक्षक हिंदु अमित आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments