ईको स्पोर्ट कार में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश के 03 अभियुक्त गिरफ्तार 01 तमंचा 02 कारतूस व 01 चाकू बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 February, 2022 22:49
- 469

प्रतापगढ़
17.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ईको स्पोर्ट कार में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 तमंचा, 02 कारतूस व 01 चाकू बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना बाघराय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के कन्हैया नगर तिराहे के पास से एक ईको स्पोर्ट कार नम्बर यूपी 72 बीई 0494 की डिग्गी में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01मो0 साहिद पुत्र मो0 नासिर निवासी भगवा चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।02. अजय गौतम पुत्र प्रेम गौतम निवासी भगतपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।03. सूरज सिंह पुत्र उदयराज सिंह निवासी जलालपुर थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01.02 गोवंश02.01 ईको स्पोर्ट कार नम्बर यूपी 72 बीई 049403.01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।04.01 चाकूपंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 54/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम तीनों अभियुक्त उपरोक्त02. मु0अ0सं0 55/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 साहित उपरोक्त03. मु0अ0सं0 56/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज सिंह उपरोक्त।पुलिस टीम- उ0नि0 हरि मोहन राजपूत, उ0नि0 सतीश कुमार, उ0नि0 प्रभात, मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
Comments