धान क्रय केंद्र चालू कराना सुनिश्चित करें सरकार ---करुण पांडे

धान क्रय केंद्र चालू कराना सुनिश्चित करें सरकार ---करुण पांडे

प्रतापगढ 


08.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



क्रय केंद्र चालू कराना सुनिश्चित करे सरकार - करुण पांडेय



जनपद प्रतापगढ़ में किसानों की धान की खरीद ना होने से जहां किसान परेशान है वहीं पर रवि की बुवाई कर पाना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है रवि की फसल की बुवाई के लिए किसानों को ना तो समय से खाद मिल पा रही है ना प्रमाणित बीज मिल पा रहा ऐसी सरकार से उम्मीद करना भी मुश्किल हो रहा है किसान जहां एक तरफ  मौसम की मार झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार की उदासीनता का भी शिकार हो रहा है किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडे ने प्रतापगढ़ जनपद मुख्यालय पर आज महामहिम राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को सौंपते हुए कही।

   किसानों की समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मुख्य अनुषांगिक संगठन किसान कांग्रेस आज जनपद प्रतापगढ़ में अपने संगठन के साथ जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को एक  ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों  की फसल को खरीदने के लिए पूरे जनपद में कहीं भी किसान क्रय केंद्रों का संचालन नहीं हुआ है जो ज्ञापन का मुख्य बिंदु था और समय से गेहूं की बुवाई ना होने के कारण किसान मायूस है सरकार किसानों को खाद और प्रमाणित बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है किसानों की फसल जो असमय जल बृष्टि होने के कारण नष्ट हो गई है उक्त फसल का जिसका बीमा हुआ हो बीमा न हुआ हो क्षति पूर्ति देने की मांग किसान कांग्रेस ने की है और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में जिलाधिकारी के द्वारा मांग की गई है कि सभी किसानों के फसल जो नष्ट हुई है उसका लेखपाल द्वारा मूल्यांकन करा कर के मुआवजा दिया जाना अति आवश्यक है किसानों की हालत खराब होने के कारण किसान आलू की बुवाई भी नहीं कर पा रहा है और अन्य फसल जैसे सरसों की बुवाई, दलहन की बुवाई नहीं हो पा रही है किसान को समय से डीएपी खाद और प्रमाणित बीज भी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है जिससे किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है और किसानों की रवि की बुवाई नहीं हो पा रही।

ज्ञापन देते समय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से मांग की बीज बिक्री  केंद्र पर बीज उपलब्ध कराया जाए जिससे किसानों को समय से बुवाई करने का मौका मिले जनपद प्रतापगढ़ का किसान आज असहाय महसूस कर रहा है ऐसी सरकार में किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है आज पूरे जिले में 17 ब्लॉक हैं, किसी भी ब्लॉक में आज तक धान क्रय केंद्र चालू नहीं हो पाए हैं जिससे किसान अपनी फसल औ ने पौने दाम में बेचने को मजबूर है यह भाजपा सरकार की गलत नीतियों का कारण है जो आज हमारे देश का अन्नदाता भुगत रहा कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष इरफान अली, पवन द्विवेदी, राम जी चौबे, हरिप्रसाद मिश्रा, रामजीत सरोज, मोहम्मद यूसुफ, दिलीप गौतम, नूरजहां, राज तिवारी विद्रोही, हरकेश नारायण, अशोक सिंह, दिलशाद, फतेह बहादुर सिंह, कमला प्रसाद फौजी, शिवम मिश्रा, इश्तियाक अहमद के साथ जिला प्रवक्ता वेदांत तिवारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *