प्रतापगढ़ में मोबाइल दुकान से तीन लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

प्रतापगढ़ में मोबाइल दुकान से तीन लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

प्रतापगढ 



10.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रतापगढ में मोबाइल दुकान से तीन लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

 

 

प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाज़ार में शनिवार की रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पवन मोबाइल शॉप से दुकानदार के पिता को रस्सी से बांधकर क़रीब तीन लाख के मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और एलईडी लूट लिए। दुकानदार के अनुसार उनकी दुकान में साल भर के अंदर दोबारा लूट हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

रस्सी से बांधकर घटना को दिया अंजाम- बिहार बाज़ार में पेट्रोल पंप के ठीक सामने पवन मोबाइल शॉप है। दुकानदार पवन ने बताया कि रात क़रीब 12:30 बजे पांच नकबपोश बदमाश आए और दुकान के बाहर सो रहे उनके पिता को रस्सी से बांधकर गड्ढे में डाल दिए। साथ ही उनसे दुकान की चाभी लेकर शटर खोले और क़रीब तीन लाख के मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी लूट ले गए। रात भर सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस- हो हल्ला सुनने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौक़े पर पहुंचे और दुकानदार को सूचना दी गई। वहीं सूचना पर डायल 112 की टीम भी मौक़े पर पहुंच गई, लेकिन तबतक लुटेरे फ़रार हो चुके थे। वहीं इसके बाद थाना बाघराय एसओ भी अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और रात भर दुकान में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज खंगालते रहे, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पेट्रोल पंप कर्मी की हुई थी हत्या- दुकानदार के अनुसार उसके दुकान में साल भर के अंदर यह दूसरी वारदात है। इससे पहले भी चोरी हुई थी, जिसका खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है। वहीं दूसरी तरफ़ आस-पास के दुकानदारों में रोष और भय का माहौल है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लगातार यहां बढ़ी वारदात हो रही है, और पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। साल भर पहले पेट्रोल पंप कर्मी की भी हत्या कर दी गई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *