पुलिस अभिरक्षा में हुई संतोष सिंह की मौत की हो सीबीसीआईडी से जांच--ओमप्रकाश त्रिपाठी

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अभिरक्षा में हुई संतोष सिंह की मौत की हो सी बी सी आई डी से जाँच---ओमप्रकाश त्रिपाठी
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में हुई भांग की दुकान पर काम करने वाले बाघराय थाना क्षेत्र के शकरदहा निवासी सन्तोष सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है । सन्तोष सिंह का साया उठने से पूरा परिवार अनाथ हो गया है मामले की निष्पक्ष जांच(सी बी सी आई डी) से करवाये जाने को लेकर क्षेत्र के समाज सेवी ओमप्रकाश त्रिपाठी आज कुंडा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं विभिन्न सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे माननीय राजा भैया से मिलेंगे और पीड़ित परिवार को राज दरबार ओर सरकार से आर्थिक सहायता समेत पूरे मामले की स्पष्ट जाँच प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सी बी सी आई डी से कराए जाने की मांग करेगे।
Comments