चाय बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग, गृहस्थी हुई राख

चाय बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग, गृहस्थी हुई राख

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। नवम्बर 14, 20

ब्योरो रिपोर्ट।

चाय बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग, गृहस्थी हुई राख

कौशाम्बी। जिले के नगर पालिका भरवारी में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से घर में आग लग गई। शनिवार की सुबह वार्ड नंबर 18 मोती लाल आजाद नगर (काशिया पूरब) में आग लगने से लाखों की गृहस्‍थी जलकर राख हो गई। संयोग ही था किेशोरी भाग कर बाहर निकल गई। लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

चायल तहसील के नगर पालिका भरवारी के मोती लाल आजादनगर (काशिया पूरब) निवासी बब्बू अहमद सब्जी विक्रेता है। शनिवार की सुबह करीब छह बजे बब्बू की लड़की रेहिना घर के अंदर चाय बना रही थी। सिलेंडर तके लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई। यह देख रेहिना अकेले ही आग बुझाने का प्रयास करने लगी। आग की लपटों ने तब तक बगल में रखे दूसरे सिलेंडर को भी जद में ले लिया।

जब दूसरे सिलेंडर में भी आग की लपटें उठने लगी तो रेहिना जान बचाते हुए बाहर भागी और शोर मचाने लगी। बाहर बैठे बाकी घर के लोग और आस पास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इसी बीच सूचना पर पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर के अंदर रखा फ्रीज, कूलर, पंखा, टीवी, अनाज, भूसा, कपड़ा, बक्‍सा और गहने आदि जलकर राख हो चुके थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *