दिव्यांगजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले शिविरों में यूडीआईडी कार्ड बनवायें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 December, 2021 23:06
- 496

प्रतापगढ
01.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिव्यांगजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगने वाले शिविरों में यूडीआईडी कार्ड बनवायें
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजनों के हितार्थ यू0डी0आई0डी0 कार्ड से वंचित रह गये ऐसे दिव्यांग जिनका यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत न हुआ वे दिव्यांगजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित होकर यूडीआईडी कार्ड बनवाये। उन्होने बताया है कि यूडीआईडी बनवाने हेतु शिविर का आयोजन दिनांक 02 व 07 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी, दिनांक 09 व 14 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज, दिनांक 16 वे 21 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा, दिनांक 23 व 28 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़, 30 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज, 04 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सण्ड़वा चन्द्रिका, 06 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसुपर देवसरा, 11 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानधाता, 13 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरा, 19 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर, 22 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर संग्रामगढ़, 25 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहार व 27 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में होगा।
Comments