मिशन शक्ति अभियान के तहत मगरूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वावलंबन कैम्प का हुआ आयोजन

मिशन शक्ति अभियान के तहत मगरूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वावलंबन कैम्प का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 


12.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगरूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वावलम्बन कैम्प का हुआ आयोजन,




मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड मानधाता के मंगरूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रोइया में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने उपस्थित छात्राओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, जेण्डर समानता आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने उपस्थित छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर 1098, 112, 102, 108, 1076, 181, 1090 के सम्बन्ध में विधिक जानकारी दी। उन्होने छात्राओं से कहा कि कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें जिससे देश व प्रदेश में आपका नाम हो। प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं हेतु विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है जिसका सभी लाभ उठाये। महिला कल्याण अधिकारी ने छात्राओं को शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक कृष्ण कुमार सरोज, शिक्षक अवधेश कुमार मौर्य, चन्द्रिका प्रसाद विश्वकर्मा, शिव बहादुर सोनी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *