कोरोना महामारी में उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां, ज़िम्मेदार मौन

प्रतापगढ
01.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोरोना महामारी में उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां, जिम्मेदार मौन
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के कालूराम इण्टरमीडिएट कालेज शीतला गंज के सामने स्थित मैदान में कोरोना महामारी में कबड्डी टूर्नामेंट में उमड़ी भारी भीड़ । अंतर्जनपदीय टूर्नामेंट में आयी कई जिलों की टीमें। सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां , चेहरों पर नहीं दिखा मास्क। जानकर भी अंजान हैं जिम्मेदार। मैदान के अलावा कालेज के छत पर भी जुटी दर्शकों की भारी भीड़ ।
Comments