"विद्यालय का ह्रदय स्थल होता है पुस्तकालय"--जयराम यादव

प्रतापगढ
06.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
"विद्यालय का हृदय-स्थल होता है पुस्तकालय"--जयराम यादव
पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों को पढ़कर बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगें,जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास होगा और वह स्वतन्त्र पाठक बन सकेंगें।उक्त विचार प्राथमिक विद्यालय सरांय-कीरत में पुस्तकालय के उद्द्घाटन के दौरान बीआरसी जयराम यादव ने शिक्षकों के बीच कही। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों के लिए सुन्दर एवं प्रेरणा-दायक कहानियों और कविताओं की पुस्तकें उपलब्ध हैं।इस तरह के पुस्तकालय से बच्चों में बढ़ने की आदत विकसित होगी।छात्र/छात्राओं के लिए आगे की कक्षाओं के लिए भी पुस्तकालय उपयोगी साबित होगा। इस दौरान प्रधान-पुत्र अखिलेश उर्फ़ बच्चा यादव,प्रधानाध्यापिका-इन्दू सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ मन्त्री-राघवेन्द्र पाण्डेय,राकेश कुमार यादव आदि शिक्षक मौज़ूद रहे।
Comments