एग्जिट पोल को प्रमोद ने किया खारिज, बोले मतगणना के बाद यूपी में बनेगी कांग्रेस की निर्णायक भूमिका वाली गैर भाजपा सरकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 March, 2022 11:41
- 528

प्रतापगढ
09.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एग्जिट पोल को प्रमोद ने किया खारिज, बोले-मतगणना के बाद यूपी मे बनेगी कांग्रेस की निर्णायक भूमिका वाली गैरभाजपा सरकार
प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने हालिया विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे नतीजों को सिरे से खारिज करते हुए सभी पांच राज्यों मे कांग्रेस की जीत का दावा किया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिखाये जा रहे एग्जिट पोल मे कोई सच्चाई नही है यह केवल एक फीसदी लोगों की तुरत-फुरत जुटाई गयी राय का आधारहीन पहलू है। उन्होंने कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व छुटटा जानवर एवं सत्ता के अहंकार के खिलाफ जनता ने जो जनादेश दिया है वह मतगणना के बाद यूपी से भाजपा के सत्ता से हटने का जनता की जीत का जनादेश होगा। बुधवार को कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि यूपी मे प्रियंका गांधी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी के राजनैतिक नेतृत्व मे गैरभाजपा सरकार के गठन मे निर्णायक भूमिका निभायेगी। श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा ने पिछली बार सैंतालिस उन सीटों जहां पंाच हजार से कम और सत्रह उन सीटों जहां दो हजार से कम का अंतर था, मतगणना के दौरान दबाव बनाकर जीत का दांव चल रही थी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि बनारस मे जिस तरह से वाराणसी में ट्रक मे ईवीएम मशीन पकड़ी गयी वह भाजपा की नीयत पर फिर संदेह उत्पन्न कर गयी है। उन्होने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर का बयान कि यह एक प्रोटोकॉल के तहत प्रोसीजर मिस्टेक थी, उस स्थिति मे जबकि विपक्ष को विश्वास मे नही लिया गया जनता के भी गले नही उतर रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि वह स्वयं नौ बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकें है और बारहवीं बार विधानसभा चुनाव करा चुकें है। ऐसे मे जब उन्हें तीन दिन बूथ सर्वे के आकलन मे लगा तो भाजपा कहां से तुरन्त सर्वे तैयार किये बैठी थी। बकौल प्रमोद तिवारी बीजेपी को भी असलियत मालूम है कि वह एक सौ चालीस के आंकडे से ऊपर नही बढ़ रही है। ऐसे मे वह सत्ता का अनुचित लाभ लिए जाने का हर हथकण्डा अपनाने पर अमादा हो उठी है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने गैर भाजपा दलों के चुनाव अभिकर्ताओं से मतगणना मे कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होने कहा कि सर्वे से इतर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सिर्फ निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी पर खरे उतरें। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने यह भी दावा जताया कि कांग्रेस पंजाब तथा उत्तराखण्ड व मणिपुर एवं गोवा मे भी कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने की बात कही है। इसके पहले प्रमोद तिवारी ने कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। श्री तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ पहुंचकर दर्शन पूजन भी किया। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अशोक सिंह बब्लू, संतोष द्विवेदी, अमित सिंह भी मौजूद रहे।
Comments