पुलिस व प्रबंध समिति ने व्यवस्था को लेकर बनाई रणनीति

प्रतापगढ़
22. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
पुलिस व प्रबन्ध समिति ने व्यवस्था को लेकर बनाई रणनीति
भयहरणनाथ धाम आस्था का प्रतीक पौराणिक काल से बाबा भयहरणनाथ प्रसिद्ध स्थल है। जो बकुलाही नदी के तट पर पूरे तोरई कटरा गुलाब सिंह इलाहाबाद प्रतापगढ़ के मध्य स्थित है लोगों की मान्यता और विश्वास है कि जो भी मन में लेकर आस्था के साथ बाबा भयहरण नाथ के पास जाता है और उनके चरणों में अपना शीश झुकाता है उसकी मनोकामना पूरी होती है इसी आस्था और विश्वास के साथ प्रत्येक मंगलवार को अपार जन समुदाय इकट्ठा होता है 01 माह शंकर जी का दिन है, जिसमें मलमास का आगाज हो गया है सुबह 4 बजे से ही शिवभक्तों के पूजन व जलाभिषेक से प्रारंभ हो गया कल देर शाम जिले अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की अध्यक्षता में पुलिस व प्रबन्ध समिति की बैठक करके आवश्यक रणनीति बनी, थानाध्यक्ष जेठवारा संजय पांडेय, क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति अशोक मिश्र, उर्फ पप्पू मिश्र समाजसेवी देवी मिश्रा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तिवासियों की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक ने धाम में मलमास मेले की व्यवस्था की समीक्षा की, मेला व्यवस्था समिति की 15 सदस्यीय टीम का गठन किया जिसकी अध्यक्षता अशोक मिश्र , व समाजसेवी देवी मिश्र की अगुवाई समिति का गठन किया गया। पुलिस के साथ ड्यूटी में सहयोग हेतु 20 कार्यकर्ताओ की टीम बनाई गई, कंट्रोल रूम से सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दर्शन, जलाभिषेक की सुव्यवस्था पर जोर दिया गया, मेला क्षेत्र में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं मुख्य मंदिर के सामने कोरोना की दृष्टि से पर्याप्त स्थान रिक्त रहेगा, कोविड-19 का बोर्ड लगाया गया है तथा आने वाले आगंतुकों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है महिलाओं के लिए अलग से पूजन दर्शन करने के लिए लाइन की व्यवस्था महिला पुलिस कर्मचारी उस सामाजिक कार्यकर्ता तैयार हैं भूले भटके शिविर का भी आयोजन किया गया है जिससे लोगों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है पुलिस की टीम मेले में भ्रमण कर रही है किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है सभी दुकानदारों की आईडी व फोटो जमा किया गया है आई कार्ड जारी किया गया है धाम में सभी से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है । इस अवसर पर मेला समिति की अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ,पुजारी भोला नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष देवी मिश्र, उपाध्यक्ष वित्त एवं लेखा धोनू सिंह, उपाध्यक्ष कार्यक्रम हरिओम पांडेय, रामू तिवारी , शंकुल ,कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र , प्रेमचंद्र मलहूअग्रहरि, प्रधान कटरा गुलाब सिंह, लालता मिश्र, राजेश मिश्र, कमला कांत मिश्र प्रधान,क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति एवम् व्यापारी गण उपस्थित रहे और सभी लोगों ने सहयोग देने के लिए कहा, व्यापारियों ने मेला समिति को धन्यवाद दिया उनके सहयोग के लिए, अपना सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया सुचारू रूप से कोविड-19 का पालन करते हुए मेले का कार्यक्रम चलाया जा रहा है किसी भी प्रकार की क्षेत्रवासियों और व्यापारियों को कोई कठिनाई नहीं है ।
Comments