प्रतापगढ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव पर शुरू हो गया है भाजपा का मंथन

प्रतापगढ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव पर शुरू हो गया है भाजपा का मंथन

प्रतापगढ 


27.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव पर शुरू हो गया है भाजपा का मंथन




उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव पर केंद्रित होते हुए भाजपा संगठनों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिताऊ प्रत्याशियों का चयन किया जाए। सूत्रों ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ में इसकी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को दी गई है। शायद इसी उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्रा की संयुक्त बैठक में विचार मंथन भी किया गया।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जनपद प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का दो बड़े गैरभाजपाई नेताओं से तालमेल है। जिसकी जानकारी हाईकमान को हो चुकी है और शायद इसीलिए उनसे कहा गया है कि वह जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना प्रत्याशी जिता कर भाजपा का बोर्ड बनाएं। इसी प्रकार यह भी निर्देश जारी हुआ है कि जनपद के सभी ब्लाकों में भाजपा के ब्लाक प्रमुख बनाने की भूमिका निभाएं। यदि हाईकमान को इसमें जरा भी खोट नजर आएगा तो मोती सिंह को दी गई इस जिम्मेदारी से हटाया भी जा सकता है।

जनपद के कोने-कोने से मिल रहे समाचार के अनुसार विभिन्न ब्लाकों के अलावा ब्लॉक सांगीपुर में ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र का सांगीपुर ब्लॉक, कांग्रेसी गढ़ माना जाता है और विगत कई वर्षों  से क्षेत्र के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की अपनी पसंद के ब्लाक प्रमुख होते रहे हैं। ब्लाक प्रमुख के इस चुनाव में कांग्रेस के तिलिस्म को तोड़ने की फिराक में भाजपा अहर्निश जुटी दिखाई पड़ रही है। 

उल्लेखनीय  है कि पिछले 10 वर्षों से  ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी के चहेते अशोक सिंह बबलू विराजमान रहे हैं और इस वर्ष भी वे एक कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। विगत 10 वर्षों में उनके द्वारा पूरे ब्लॉक में किए गए कथित विकास को लेकर भयंकर असंतोष भी सुनाई पड़ रहा है। ब्लाक में कुल 94 बीडीसी सदस्य चुनाव जीतकर अपना ब्लाक प्रमुख चुनने को बेताब हैं। चुने गए बीडीसी सदस्यों में ज्यादातर पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के हैं जो किसी भी हालत में बबलू सिंह के स्थान पर नया ब्लाक प्रमुख चुनने का मूड बनाए हुए हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी बबलू सिंह के मुकाबले ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने के लिए महाराजदीन यादव दीनदयाल, रामकृष्ण मिश्र नगरहा एवं ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू का नाम प्रकाश में आया है। ये प्रत्याशी भी बीडीसी सदस्यों से संपर्क करके अपने पक्ष में वोट करने का माहौल बना रहे हैं। उनमें ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू के चुनाव प्रचार के तरीके एवं व्यवहार से अधिकतर बीडीसी सदस्य काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। यदि कहीं इन तीनों प्रत्याशियों ने सामंजस्य बैठाकर ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू को अपना संयुक्त प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ाने की रणनीति बना ली तो  सांगीपुर के ब्लाक प्रमुख का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो जाएगा।

यही नहीं, जिताऊ प्रत्याशी की तलाश कर रही भाजपा  की ओर से भी यदि राजनीतिक दांव लगाते हुए ओमप्रकाश पांडे गुड्डू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया तो फिर चुनाव की स्थिति ही बदल जाएगी। ऐसी स्थिति में सांगीपुर ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है। और यदि चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा का हो गया तो परिणाम चौंकाने वाला  हो सकता है।यद्यपि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि की घोषणा अभी शासन स्तर से नहीं हुई है लेकिन संभावित प्रत्याशियों का संपर्क अभियान बड़ी तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है। चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आएगी वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होने की पूरी संभावना है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *