शातिर बदमाश चोरी की बाइक तमंचा समेत धराया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2022 19:11
- 493

प्रतापगढ़
15.01.2022
रिकार्ड--मो.हसनैन हाशमी
शातिर बदमाश चोरी की बाइक व तमंचा समेत धराया
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने पडोसी अंतू थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक समेत शातिर बदमाश को तमंचे के साथ धर दबोचा। कोतवाली की रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय बीती शुक्रवार की रात फोर्स के साथ गश्त पर थे। नेशनल हाईवे पर रायपुर तियांई के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। वहीं पूछताछ मे आरोपी के पास से निकली बाइक चोरी की निकलीं। पुलिस ने पकडे गये आरोपी स्थानीय कोतवाली के बछवल निवासी जगेश्वर प्रसाद सरोज के पुत्र इन्द्रेश सरोज के खिलाफ चोरी एवं आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर शनिवार की दोपहर उसे जेल भेज दिया। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इसके पहले भी अवैध असलहे के साथ दबोचा गया था। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम का भी केस दर्ज है। सीओ रामसूरत सोनकर ने अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर कोतवाली पुलिस की इस सफलता पर कोतवाल कमलेश तथा चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय की पीठ भी थपथपाई है।
Comments