मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

प्रतापगढ 



30.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न




मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 137 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 46 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है किन्तु अभी तक मात्र 36 उद्यमियों को ऋण निर्गत किया गया है। इसी तरह से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत स्वीकृत लक्ष्य 40 के सापेक्ष 30 उद्यमियों को ऋण वितरण किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रगति पर असन्तोष व्यक्त किया तथा एलडीएम को निर्देशित किया कि लम्बित पत्रावलियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करें। एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) की समीक्षा करते हुये इस वित्तीय वर्ष में एक भी पत्रावली स्वीकृत न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि रूचि न लेने बैंकर्स के जोनल अधिकारी को जिलाधिकारी की ओर से पत्र प्रेषित किया जाये। विद्युत विभाग से सम्बन्धित उद्यमियों की समस्या का अभी तक विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान न किये जाने एवं निरन्तर अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर की बाउण्ड्री पर अवैध कब्जे की शिकायत का संज्ञान लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से अपेक्षा करते हुये कहा कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से इसका निराकरण करायें। इसी तरह उद्यमी वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सुखपालनगर में हैचरी उद्योग के स्थान पर अन्य उद्योग लगाने के लिये एन0ओ0सी0 निर्गत करने हेतु मुख्य विकास अधकारी ने उपायुक्त उद्योग को पत्रावली जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। व्यापार बन्धु की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापार बन्धुओं द्वारा उठायी गयी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर पालिका क्षेत्र में रोड पर लगाये गये विज्ञापन बोर्डो को नियमानुसार हटाये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा को दिया ताकि आवागमन में असुविधा न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, उपायुक्त कामर्शियल टैक्स राम भवन सिंह, श्रम प्रर्वतन अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व सचिव चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रिज अनुराग खण्डेलवाल, उद्यमी मो0 अनाम व अन्य उद्यमी तथा व्यापारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *