प्रतापगढ़ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा जन सहयोग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 February, 2022 21:04
- 580

प्रतापगढ
23.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा जनसहयोग
प्रतापगढ़।छत्तीस गढ़ मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसहयोग मांगने के लिए प्रतापगढ पहुंचे।उनके साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी भी रहे मौजूद।मदाफरपुर बाजार के पास सदर व पट्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया सम्बोधित सुनीता पटेल, नीरज त्रिपाठी, अब्दुल वाहिद समेत जनपद के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मांगा वोट।इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश के साथ ही प्रमोद तिवारी, नीरज त्रिपाठी, सुनीता पटेल, अब्दुल वाहिद, श्यामकिशोर शुक्ल समेत कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद।जनसभा के दौरान प्रमोद तिवारी ने आवारा पशुओं से किसानों को हो रही समस्याओं का जिक्र करने के साथ ही भाजपा पर जमकर साधा निशाना।इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यूपी में भी कांग्रेस सरकार बनाने का जनता से आह्वान किया।
Comments