अपराध और अपराधियों के नियंत्रण के लिए पुलिस की दिखेगी हर कोने में प्रभावी भूमिका --एसपी

अपराध और अपराधियों के नियंत्रण के लिए पुलिस की दिखेगी हर कोने में प्रभावी भूमिका --एसपी

प्रतापगढ 



01.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अपराध और अपराधियों के नियंत्रण के लिए पुलिस की दिखेगी हर कोने मे प्रभावी भूमिका-एसपी





 प्रतापगढ़ जिले के एसपी ने कोतवाली क्षेत्र के लोगों को सोमवार को नई पुलिस चौकी की सौगात सौंपी। कोतवाली के जलेशरगंज धारूपुर बाजार में पुलिस चौकी का शुभारंभ होने से अब लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे दो पुलिस चौकियों की संख्या मे इस तीसरी पुलिस चौकी की बढोत्तरी हुई है। पुलिस चौकी के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि हर कीमत पर जिले मे लोगों की सुरक्षा तथा उनके सम्मान की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्रभावी भूमिका मे नजर आता रहेगा। एसपी ने तल्ख लहजे मे कहा कि अपराध और अपराधियों के नियंत्रण के लिए जनता के सहयोग से पुलिस अपने तेवर को और कड़ा करेगी। उन्होनें कहा कि लोगों को परेशान करने वाले तथा आपराधिक घटनाओं के जरिए भय का माहौल बनाने का प्रयास करने वालों तक की जगह सीधे जेल की सलाखों मे ही दिखेगी। पुलिस अधीक्षक सतपाल ने कहा कि लोगों को सुरक्षा के माहौल मे सुगमता के लिए पुलिस चौकियों की स्थापना का प्रयास सफल दिख रहा है। उन्होनें जनता से कहा कि वह निर्भय होकर किसी भी समय अपनी समस्या अथवा पुलिस कार्यशैली को लेकर भी किसी भी प्रकार की पीड़ा से उन्हें सीधे अवगत करा सकेगी। एसपी ने पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की कि वह कमजोर तथा परेशान लोगों की मदद करने के लिए मैत्री भाव मे अपनी सेवाएं समर्पित करे। उन्होनें कहा कि कहीं भी यदि पुलिसकर्मियों ने भी लोगों की भावनाओं पर अनावश्यक आघात पहुंचाने का प्रयास किया तो ऐसे दोषी पुलिसकर्मी भी कडी सजा के जद मे लाये जायेगें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों तथा पुलिस चौकियों पर पीड़ितो के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाएगा। उन्होनें लोगों को यह भी भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज करने मे भी कोई लापरवाही नही होगी। इसके पूर्व एसपी सतपाल अंतिल ने एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र के साथ पुलिस चौकी का फीता काटकर उदघाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य एसपी पुलिस चौकी को क्षेत्रीय जनता की सेवा मे समर्पित करते दिखे। समारोह मे व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव केसरवानी, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, श्रीराम ने एसपी सतपाल अंतिल को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं डा. विजय त्रिपाठी तथा आनन्द अग्रहरि ने एएसपी रोहित को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र व संचालन संजय शुक्ल ने किया। सीओ कुण्डा अर्जुन सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा संासद प्रतिनिधि बब्लू मिश्र ने भी अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन कोतवाल कमलेश पाल ने किया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज जयकिशुन, बब्बन पाण्डेय, डा. कन्हैयालाल अग्रहरि, मोनू पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, विनीत मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, गुजरात सिंह, आशीष मोदनवाल, लल्लन तिवारी, ललित तिवारी, विनोद मिश्र, आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *