परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा का भव्य समापन किया गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 February, 2021 18:33
- 531

प्रतापगढ
20.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा का भव्य समापन किया गया
परिवहन विभाग के मूल मंत्र रूके, देखे, सुने और सोचे को चरितार्थ करने के लिये जनपद के अफीम कोठी सभागार में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह जो दिनांक 21 जनवरी से 20 फरवरी तक था उसका भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजकुमार पाल सम्मिलित हुये। इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि हमें अपने जीवन की रक्षा के लिये और दूसरों के जीवन की रक्षा के लिये यातायात के सभी नियमों का पालन अच्छी तरह से करना चाहिये। प्रदेश सरकार इसके लिये पूरी तरह दृढ़ संकल्प है, हमें हमेशा एक अच्छे ड्राइवर की तरह गाड़ी चलाना चाहिये और गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करना चाहिये।
सभी को इस बात का एहसास होना चाहिये कि आपके बच्चे घर पर है जो आपका इंतजार कर रहें है, आप हमेशा सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें और सबसे अच्छे ड्राइवर बने और सुरक्षा के बारे में सोचे। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिये विभिन्न कार्यक्रम चलाये गये और शासन की मंशा के अनुसार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया और छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया गया था।
समापन के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, अध्यापकों सहित अन्य सम्बन्धित को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अफीम कोठी ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, ए0आर0एम0 रोडवेज सहित डाक्टर विन्ध्याचल सिंह, सत्य प्रकाश व पीटीओ परिवहन व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 मोहम्मद अनीस ने किया।
Comments