कचरों के ढेर से कूड़ा बीन रहा भारत का भविष्य
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2021 11:28
- 479

प्रतापगढ
20.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कचरों के ढ़ेर से कूड़ा बीन रहा भारत का भविष्य
सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान एवं पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां आदि विभिन्न कार्यक्रमों के तहत करोड़ों रुपया खर्च हो रहा है।इसके बावजूद भारत का भविष्य कचरों के ढ़ेर से कूड़ा बीन रहा है।जिन बच्चों को शिक्षा एवं ज्ञान सीखने के लिए स्कूल जाना चाहिए।वहीं उनका बचपन सड़कों,चौराहों पर कूड़े का सामान बीनते नज़र आते है।ऐसे में सरकार के तमाम कवायदों के बावजूद सबको शिक्षा का सपना व्यर्थ नज़र आ रहा है।
ऐसे बच्चें प्रतापगढ जनपद के कुंडा तहसील के भगवन तिराहा,मेन चौराहा, कचेहरी रोड़,अस्पताल रोड़,खैराती रोड़,ब्लाॅक रोड़ आदि जगहों पर कूड़ा बीनते नज़र आते हैं।इन बच्चों को कोई प्रेरित करने वाला नहीं।इससे शिक्षा की स्थिति व उनका बचपन बदतर हाल में है।ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि ऐसे में भारत देश विश्व गुरु एवं विकसित राष्ट्र कैसे बनेगा?
Comments