भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

प्रतापगढ 




08.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ



प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील में लखनऊ प्रयागराज मार्ग के  मुख्य मार्ग पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिससे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सिर पर कलश रख कर सभी महिलाओं की टोली जब निकली तो नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया,कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ शुरू हो गया जो दिन शनिवार को वन्दना मैरिज हाल प्रेमनगर में श्रीमद् भागवत ग्रंथ के पूजन के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश,तुलसी दल एवं आम के पत्तों को रखकर  कलश यात्रा शुरू हुई जिसमे यात्रा में शामिल महिलाएं पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रही थी,वही कलश यात्रा कथा स्थल वन्दना मैरिज हाल से निकल कर भगवन तिराहा होते हुये स्टेट बैंक बस अड्डे होते हुए पुनः बन्दना मैरेज हाल में पहुंची,जहां पर समापन किया गया,और श्रीमद् भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री सत्यम जी महाराज ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कुंडा इकाई के तत्वाधान में विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन कर शुभ,मंगल और अच्छे कार्यों एवं विचारों को बढ़ाने का कार्य किया है,उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अभिमान रहित होकर भगवान की भक्ति करनी चाहिए,भागवत का मूल उद्देश्य मन की पवित्रता है,जो इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया,तहसील इकाई के अध्यक्ष अजय मिश्रा,मुन्ना मिश्रा,विनोद मिश्रा,आनन्द शुक्ला,राम प्रताप पाण्डेय,कुलदीप विश्वकर्मा,दिलीप साहू,रत्नेश,लोकेश मिश्रा,विजयराज यादव,संदीप यादव,रोहित पाण्डेय,नीरज पांडेय,काशीराणा,नितीन नामदेव,रवीन्द्र दुबे,पन्नालाल गुप्ता,अजय त्रिपाठी,सौरभ वैश्य,अनुराग तिवारी,अमरनाथ यादव,रामजस शुक्ला,संजय जायसवाल,अजय यादव अंकुश यादव आदि पत्रकार,समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं नगर व्यापारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *