एकल शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं प्राथमिक विद्यालय, एक ही शिक्षक पर 90 विद्यार्थियों को संभालने का भार

प्रतापगढ
22.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एकल शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं प्राथमिक विद्यालय ,एक ही शिक्षक पर 90 विद्यार्थियों को संभालने का भार
प्रतापगढ़ जनपद में प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर शासन व्यवस्था जितना ज्यादा जोर दे रही है उतना ही वह बदहाल स्थिति पर चलता हुआ चला जा रहा है,आलम यह है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक केवल नाम मात्र के रह गए हैं,शासन व्यवस्था इस पर कतई ध्यान नहीं दे रहा विद्यालयों में बच्चों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की संख्या एकदम नगण्य है, प्राथमिक विद्यालय झिंगुर में 90 विद्यार्थियों पर केवल 1 शिक्षक हैं, जिन्हें प्रधानाचार्य का भी प्रभार सौंपा गया है बता दें कि इसी तरह प्रतापगढ़ जनपद में लगभग बाबागंज ब्लाक अंतर्गत बहोरिकपुर, रायगढ़ और झींगुर में शिक्षकों की संख्या लगभग फिसड्डी साबित हो रही है,क्योंकि इनकी संख्या के मुकाबले बच्चों की संख्या काफी ज्यादा हो रही शासन प्रशासन केवल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराने में लगा हुआ है। जबकि शिक्षकों की नियुक्ति की संदर्भ में चुप्पी साधे बैठा है।
इससे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं का जीवन अंधकारमय हो रहा है।ऐसे में सरकार एक तरफ जहां प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक को कार्वेंट के स्कूलों के बराबर का दर्जा देना चाह रही है वही प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों का यह हाल है।
इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी बाबागंज कोमल यादव ने बताया कि जनपद में अभी शिक्षक कम है इसके चलते नियुक्ति नहीं की जा सकती है। यही कारण है कि 90 छात्रों पर सिर्फ एक ही शिक्षक तैनात किया गया है।
Comments