प्रतापगढ़ के सांसद ने रामपुर खास में किया भ्रमण, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 February, 2022 18:21
- 523

प्रतापगढ़
12.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के सांसद ने रामपुर खास में किया भ्रमण,भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
प्रतापगढ जिले के वर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता का चुनावी दौरा आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ।सांसद के साथ सांगीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गुड्डू पांडेय रहे मौजूद।सांसद ने रामपुर खास के भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार के लिए चुनाव में वोट जनता से मांगे। लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर किया चुनावी जनसभा।जलेसर गंज, धारूपुर, नया पुरवा, पुरवारा, सिवनी का पुरवा, कटरा नहर एवं हरनाहर तथा तमाम स्थानों पर किया चुनावी सभा।कटरा नहर पर सभा का आयोजन धारूपुर ग्राम सभा के प्रधानपति ओम प्रकाश जायसवाल जी की अगुवाई में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र की बहुत सी जनता रही मौजूद।गुड्डू पांडे ने कांग्रेसियों पर जमकर किया शब्दों का प्रहार और 40 वर्ष से रामपुर खास में गुंडाराज समाप्त करने का जनता से मांगा सहयोग और भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को जिताने के लिए कमल के फूल के सामने की बटन दबा कर भाजपा को जितायें और योगी मोदी को मजबूत करें।
Comments