कोटेदार द्वारा 5 किलो राशन कम देने पर गांव के गरीबों में भयंकर आक्रोश

कोटेदार द्वारा 5 किलो राशन कम देने पर गांव के गरीबों में भयंकर आक्रोश

प्रतापगढ 




19.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 कोटेदार द्वारा 5 किलो राशन कम देने पर गांव के गरीबों में भयंकर आक्रोश 

 


प्रतापगढ़ जनपद की तहसील लालगंज के ब्लॉक सांगीपुर में स्थित ग्राम सभा मुरैनी में कोटेदार रामचंद्र द्वारा मनमानी व सरहंगई से राशन वितरण में धांधली करते हुए गरीबों को  5 किलो राशन कम देने पर गांव के गरीबों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। गांव वालों की आपत्ति का समाचार मिलने पर ग्राम प्रधान शिव बहादुर सिंह जब मौके पर पहुंचे और कोटेदार को समझाना चाहा कि गरीबों के राशन में कटौती न करते हुए उन्हें पूरा राशन दिया जाय। लेकिन कटौती न करने के संबंध में कोटेदार ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि मैं कटौती करूंगा, जहां चाहिए वहां शिकायत कर दीजिए। मुझे अधिकारियों को भी समझना पड़ता है और राशन भी कम मिलता है, तो मैं बिना कटौती किए कहां से राशन पूरा करूं। कोटेदार की गलत रवैया से गांव की गरीब जनता में बड़ा आक्रोश है जिससे कुछ भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।ग्राम सभा की पूरी गरीब जनता परेशान है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान और कोटेदार से  बातचीत के हंगामे का वीडियो एवं शिकायती पत्र ग्राम प्रधान शिव बहादुर सिंह द्वारा गत 16 जनवरी 2022 को ही जिलाधिकारी ,अपर जिला अधिकारी प्रतापगढ़, उपजिलाधिकारी लालगंज एवं सप्लाई इंस्पेक्टर लालगंज के पास प्रेषित करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

            उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गरीबों को दिए जा रहे राशन में 5 किलो प्रति कार्य कटौती किए जाने से उत्पन्न परिस्थिति का खामियाजा किसे भोगना पड़ेगा, यह तो आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में अवश्य देखने को मिल सकता है।

    यदि तत्काल कोटेदार रामचंद्र के विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाकर समस्या का समाधान नहीं कर दिया जाता है तो गांव की आक्रोशित गरीब जनता कोई विस्फोटक कदम उठा सकती है, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की ही होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *