दूसरे बड़े मंगल पर मंदिरों में कहीं सुंदरकांड तो कहीं हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

PPN NEWS
दूसरे बड़े मंगल पर मंदिरों में कहीं सुंदरकांड तो कहीं हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
जगह जगह भव्य शर्बत की सबीलों और भंडारों की रही धूम
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल को पूरा मोहनलालगंज कस्बा बजरंगबली की भक्ति में सराबोर दिखा। कस्बे के हनुमान मंदिर बजरंगबली के जयकारों, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ से गूंजते रहे। कस्बे की मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं ने प्याऊ, शरबत की सबीलें लगाईं। कस्बे में व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय और गौरव ज्वैलर्स द्वारा हनुमान जी के पूजा पाठ के बाद भंडारे आयोजित किए गए।
मोहनलालगंज कस्बा स्थित हनुमान मंदिर को बिजली की झालरों और फूलों की लड़ियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। हनुमान मूर्ति का भव्य श्रंगार किया गया। यहां सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मोहनलालगंज कोतवाली के बगल व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय द्वारा आयोजित भंडारे में शर्बत की सबीलों के साथ ही पूड़ी सब्जी के प्रसाद वितरण किया जिसमें मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र तिवारी, नवीन वर्मा, ललित दीक्षित, विजय जायसवाल, मुकेश द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, मनोज यादव ने शिरकत करते हुए भक्त गणों को प्रसाद वितरित किया। वहीं कस्बे के मुख्य चौराहे पर गौरव ज्वैलर्स और पाण्डेय परिवार की ओर से आयोजित भंडारे में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गौरव ज्वैलर्स के मालिक वीरेंद्र पाण्डेय और उनके पुत्रों गौरव पाण्डेय व विनय पाण्डेय द्वारा भंडारे में आए हजारों की संख्या में भक्तगणों को पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल और बूंदी रायते के साथ आम के गलके का प्रसाद ग्रहण कराया गया। वहीं अघने मऊ गांव में पत्रकार जय शुक्ला के यहां आयोजित भंडारे में उपजिलाधिकारी शुभी सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, पत्रकार पृथ्वीराज शर्मा, इरफान अब्बासी, नवीन वर्मा, राजेश भंडारी, हिमांशु सिंह, लवकुश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, प्रमोद द्विवेदी, अमरीश सिंह बब्लू, करन रावत समेत काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व भक्त गणों ने भंडारे में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल व बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।
Comments