भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने अपने आवास पर जरूरतमन्दों को बांटी योगी राशन किट

prakash prabhaw news
शाहाबाद
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने अपने आवास पर जरूरतमन्दों को बांटी योगी राशन किट
शाहाबाद - लॉकडाउन होने से सबसे ज्यादा रोजमर्रा कमाने वाले परेशान है। ऐसे में उन लोगों के सामने भोजन और राशन की समस्या आ पड़ी है। इसे लेकर नगर के कई सामाजिक संगठन आगे आए है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार जरूरतमन्दों की मदद कर रहे हैं। योगी सरकार भी जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए लगातार सक्रिय है।लॉक डाउन के कारण गरीबों के घर में कमाई बंद हो चुकी है. केवल चावल और गेंहू से काम नहीं चल सकता। जरूरतमंद परिवार को एक-एक योगी राशन किट दी जाएगी. इसमें आटा,चावल, अरहर दाल, सरसों का तेल,रिफाइंड ,नमक, हल्दी,धनिया,लालमिर्च ,आलू जैसी चीजें हैं।
आकाश मिश्र ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी के जो भी बेसिक आइटम होते हैं वो इस किट में होंगे. ये किट उनको दी जाएगी ।जिनके राशन कार्ड नही बन पाए हैं। आज आकाश मिश्र ने अपने आवास पर जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए , उन जरूरतमन्दों को आज शाहाबाद लेखपाल अनिल त्रिपाठी के साथ मिलकर राशन किट का वितरण किया। इस मौके पर 30 जरूरतमन्दों को राशन किट का वितरण किया गया ।
राशन किट पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिले नजर आए।
इस मौके पर टीम के सदस्य अमितेश मिश्र,अभिजीत दीक्षित,आकाश पांडेय,रिंटू देवल,मेवा सक्सेना,राजेश देवल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments