दीपावली पर घर आ रहे बाइक सवार सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 November, 2021 19:38
- 434

प्रतापगढ
03.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दीपावली पर घर आ रहे बाइक सवार सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम
प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीतीरात करीब 12.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई बाइक से दीपावली पर घर लौट रहे थे। पुलिसे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे अंती गड़वारा थाना अंतू निवासी ऋषभ सिंह (35) और अंकित सिंह (40) अपची बाइक पर सवार होकर लखनऊ से प्रतापगढ़ स्थित अपने घर जा रहे थे। मंगलवार की देर रात लीलापुर और लोनी पुल के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।लीलापुर चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज ने बताया कि अंकित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ऋषभ ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।
Comments