वृद्धा से भाई भतीजे ने कराया धोखे से जमीन का बैनामा, पीड़िता ने लगाया जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 December, 2021 20:57
- 593

प्रतापगढ
12.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वृद्धा से भाई भतीजे ने कराया धोखे से जमीन का बैनामा, पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाया न्याय की गुहार
पचासी वर्षीय वृद्धा को धोखा देकर भाई और भतीजे ने जमीन का कराया बैनामा ,जानकारी होने पर वृद्धा के परिजन वृद्धा को लेकर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास,बैनामा निरस्त करने की लगाई गुहार।मामला प्रतापगढ जनपद के संग्राम गढ़ थाना क्षेत्र के कर्माइन गांव का है।जहां के रहने वाले नितिन मिश्रा के पिता श्री चन्द्र की वार्षिक श्राद्ध 1 दिसंबर को थी जिसमे महेशगंज थाना क्षेत्र की धमोहन गांव की रहने वाली पचासी वर्षीय बृद्धा सत्यभामा निमंत्रण में गई थी जहां भगवान की पूजा करने की बात कहकर नितिन ने सत्यभामा को रोक लिया,और फिर 3 दिसंबर को लालगंज ले जाकर बृद्घा से 6 बीघे जमीन का बैनामा कर लिया। बैनामा नितिन के अलावा अनिल, पवन, संजय पुत्र गण रामचंद्र, दिलीप पुत्र रामनरेश,शिव नरेश पुत्र रामकृपाल के नाम करा लिया। घर वापस आने पर सत्यभामा ने अपने लड़के करुण पांडेय को उक्त घटनाक्रम के बारे में बताया तो करुण ने शंका बस लालगंज स्थित रजिस्टार के दफ्तर गए वहां जाने पर करुण के होस उड गए आनन फानन में करुण ने वैनामे की पक्की नकल लेकर अपने मा के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बैनामा निरस्त करने की गुहार लगाई।
Comments