ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जन्मदाता को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 May, 2021 17:06
- 542

प्रतापगढ
27.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जन्मदाता को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के जन्मदाता बाबू बालेश्वर लाल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।प्रतापगढ नगर स्थित
काली मन्दिर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आवाहन पर आज हुई बैठक में बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बैठक में बताया गया कि बाबू जी द्वारा लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज विशाल वृक्ष बन कर भारत के कुछ प्रदेशों में फैल गया है, और अब हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार और जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सुभाष सिंह के निर्देशन में यह वृक्ष जल्दी ही पूरे भारत में अपने पैर पसार लेगा जिस तरह उत्तर प्रदेश में एसोसिएशन का नाम गर्व के साथ लिया जाता है वैसे ही अब जल्दी ही हम सब पूरे भारत में दिखाई देंगे
तमाम पत्रकार बंधुओं ने इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन एवं बाबू बालेश्वर लाल जी पर अपने विचार व्यक्त किए बैठक की अध्यक्षता जितेन्द्र प्रताप सिंह ने की एवं संचालन मास्टर इरफान अली ने किया
बैठक में सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश गुप्ता, अख्तर अंसारी, मो. हाफिज नसीम, सौरभ शर्मा सहित तमाम पत्रकार बंधुओं ने बाबूजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कीl इस अवसर पर कोविट19 का पालन किया गया और जल्द से जल्द पूरी दुनिया को इस महामारी से निजात मिले इसके लिए सब को मिल कर सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील किया गया।
Comments