भागवत कथा सुनने से हो जाता है बेड़ा पार ---आचार्य विद्या भूषण में
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 April, 2022 15:12
- 448

प्रतापगढ
16.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भागवत कथा सुनने से हो जाता है बेड़ा पार: आचार्य विद्याभूषण मिश्र
प्रतापगढ़। लक्ष्मीकांतगंज के थरिया गाँव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिन कथा व्यास आचार्य विद्याभूषण मिश्र ने कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत ऐसी कथा है, जिसके सुनने मात्र से भी व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। भगवान अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करते हैं। एक मां का फर्ज होता है कि अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डाले। बाल अवस्था में ही अच्छे संस्कार दिए जा सकते हैं। उन्होंने भगत प्रह्लाद की कथा सुनाई। कहा कि प्रह्लाद की माता जिस मंदिर में जातीं, उन्हें साथ ले जाती थीं। भक्त प्रह्लाद में मां के दिए अच्छे संस्कार थे। वह हमेशा नारायण-नारायण गुनगुनाते रहते थे। उनके पिता हिरण्यकश्यप ने उन्हें मरवाने के लिए अनेक प्रयत्न किए, लेकिन सफल नहीं हो पाया। अंत में भगवान ने नृसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का संहार किया।
Comments