कौमी एकता दुनिया में हिन्दुस्तान की बेमिशाल शान--प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 April, 2022 22:25
- 455

प्रतापगढ
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कौमी एकता दुनिया में हिन्दुस्तान की बेमिशाल शान- प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर पंचायत की बाजार स्थित चॉदतारा मस्जिद के समीप शुक्रवार की शाम हुए रोजा इफ्तार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रमजान का महीना बरकत तथा नेकी का हुआ करता हैं। उन्होंने कहा कि मुल्क में अमन चैन के लिए हमें मिलकर गंगा-जमुनी तहजीब को ताकतवर बनाये रखना होगा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि कौमी एकता हिन्दुस्तान की दुनिया में बेमिशाल शान है। श्री तिवारी ने कहा कि जब तक हमारे मुल्क की यह कौमी एकता इसी तरह मजबूत बनी रहेंगी दुनिया की कोई भी ताकत हिन्दुस्तान का बाल बांका नही कर सकती। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि रोजा इंसान के ईमान को मजबूत बनाता है। रोजेदार को इफ्तार कराना हर एक के लिए परवर दिगार-ए-आलम की तरफ से हर खुशी महफूज हुआ करती है। इसके पहले सीडब्ल्यूसी मेंम्बर प्रमोद तिवारी ने रोजा इफ्तार में शामिल होने आये अकीदतमंदों से मुलाकात कर रमजान माह की मुबारकबाद सौंपी। वही इफ्तार दावत में हजरत मौलाना रहमानी मियां तथा संयोजक एबादुर्रहमान ने प्रमोद तिवारी को इलाकाई खुशी तथा मुल्क की सलामती की दुआ के साथ हाजी रूमाल भेंट की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मो0 सलीम, नजऊ, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, वहीद खान, जय कौशल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी, डा0 अंजनी कौशल, विकास मिश्रा, हाजी मो0 सरीफ, डा0 वीरेन्द्र मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश आदि रहें। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने डभियार के शीतला धाम में संजय पाण्डेय तथा चन्दन सिंह के संयोजन में हुए भण्डारे में भी शामिल हुए। श्री तिवारी ने लालगंज स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर में भी पहुॅच कर मत्था टेका। श्री तिवारी के साथ दौरे में प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, दिनेश मिश्रा, आशीष उपाध्याय, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, ददन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments