अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 20 गुंडों को किया जिला बदर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 January, 2022 20:40
- 594

प्रतापगढ
20.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 20 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़ जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 20 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 20 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना लालगंज अन्तर्गत ग्राम शकूहाबाद के जुनैद सुत रफीक, हकीक सुत शमशाद, परवेज सुत मो0 उस्मान, ग्राम संगियापुर के भानू दूबे सुत राम विशाल दूबे, ग्राम धारूपुर गौखाड़ी के मनोज सुत बैजनाथ, ग्राम अर्जुनपुर के विजय यादव सुत अशोक कुमार, ग्राम सराय जगत सिंह के जीतलाल वर्मा सुत मथुरा, थाना संग्रामगढ़ ग्राम सराय निर्भय के मो0 इरफान सुत मो0 हियात, थाना बाघराय ग्राम आयी का पुरवा के विमल कुमार सुत अशोक कुमार यादव, थाना जेठवारा ग्राम बीबीपुर के हेमराज लोहार सुत राम शरन, पतुलकी के धर्मेन्द्र दूबे उर्फ पवन सुत प्रमोद दूबे, थाना कंधई ग्राम राजापुर मुफरिद के चांद बाबू सुत नन्हकउ, थाना अन्तू ग्राम पूरे केवल के धर्मेन्द्र कुमार सुत राम नरेश, थाना सांगीपुर ग्राम सराय तिहयित के विजय सिंह सुत बाबू लाल सिंह़, थाना फतनपुर ग्राम कलीमुराद के प्रदुम्मन पाल सुत श्याम लाल पाल, थाना मानिकपुर ग्राम फत्ते का पुरवा बुलाकीपुर के अरबिन्द सुत श्रीराम, मिरगढ़वा के अरबाज सुत अबरार, थाना महेशगंज ग्राम भैसाना के विनय सुत बुधई सरोज, थाना रानीगंज रामपुर आधारगंज के मुख्तार अहमद सुत नियाजउद्दीन व थाना कोतवाली नगर ग्राम श्रीनाथपुर के सुनील कुमार गौतम सुत राजकुमार गौतम के नाम सम्मिलित है।
Comments