मुख्य विकास अधिकारी ने रबी फसल हेतु कृषकों को निशुल्क सब्जी बीज का किया वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2021 11:28
- 506

प्रतापगढ
20.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य विकास अधिकारी ने रबी फसल हेतु कृषकों को निःशुल्क सब्जी बीज का किया वितरण
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत उद्यान विभाग प्रतापगढ़ के प्रांगण में आज आयोजित रबी फसल हेतु निःशुल्क सब्जी बीज (टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, मिर्च, शिमला मिर्च) वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने चयनित लाभार्थी कृषकों को सब्जी बीज वितरण किया गया। उन्होने कृषकों से उद्यान विभाग के कार्यक्रमों के लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा कृषकों को उद्यान विभाग से तकनीकी जानकारी प्राप्त करके सब्जी की खेती करने के सम्बंध में कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-सदर, मान्धाता, गौरा, शिवगढ़, सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, पट्टी, मंगरौरा, बाबा बेलखरनाथ धाम आदि विकास खण्डों के कृषकों मुख्यतः प्रीतम सिंह मौर्या, श्याम शंकर, अशोक कुमार सिंह, यज्ञ नारायण तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, राम सहाय पटेल, मो0 असलम आदि कृषकों ने बीज प्राप्त किया। शेष लाभार्थी कृषकों को डॉ0 सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा बीज वितरण किया गया। इस प्रकार बीज वितरण कार्यक्रम में कुल 51 चयनित लाभार्थी कृषकों को बीज वितरित किया गया। बीज प्राप्त करने वाले कृषकों का चयन विभागीय पोर्टल पर आन लाइन पंजीकरण से किया गया है। बीज वितरण कार्यक्रम नौशाद अहमद प्रधान सहायक, इन्द्रमणि यादव पर्यवेक्षक, तहसील प्रभारी राम आशीष सिंह, राज कुमार, सुरेन्द्र कुमार एवं सत्य भान सिंह तथा कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
Comments