कोतवाली नगर क्षेत्र के बिहार गंज में दबंगों ने मचाया तांडव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 June, 2022 19:22
- 650

प्रतापगढ
02.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोतवाली नगर क्षेत्र के विहारगंज में दबंगों ने मचाया तांडव
प्रारतापगढ।रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने बुधवार की शाम मचाया तांडव, बाइक, बुलेट व अर्टिगा को थोड़े, कर रहे है पथराव।कल शाम से ही घर घेर कर दर्जन भर दबंग राम नारायण सिंह निवासी भोजपुर, विहारगंज के घर मचा रखे है तांडव।सूचना पर घटना स्थल पर गयी 112 संगीन हालात को देख आननफानन में लौटी बेरंग।घर के अंदर जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर राम नारायण सिंह के परिजन पुलिस अधिकारी का करते रहे इंतजार।बार बार फोन किये जाने पर देर रात चिलबिला चौकी के दो सिपाही आये। गालीगलौज, ईंट पत्थर चलते देख वह भी दबे पांव लौटे वापस।दबे सहमे राम नारायण सिंह के परिवार के लोग किसी तरह अपने आपको घर मे कैद कर बचाई अपनों की जान।गुरुवार को सुबह होते ही फिर से दबंगों ने घेरा लाठी, डंडा व ईंट-पत्थर लेकर मारने-पीटने के लिए घेरा घर।राम नारायण के परिजनों का घर के बाहर निकलना हुवा दूभर, चोटहिल परिजनों को बड़ी घटना होने का बना है खौफ।पुलिस महकमे की चुप्पी व अनदेखी एवं लापरवाही से दहशत भरा है माहौल।पुलिस का आना और दबंगों से मिलकर वापस चली जाना बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयार हो गयी है साजिश।समय रहते इस संगीन मामले को उच्च अधिकारियों ने गर नहीं लिया संज्ञान तो बड़ी घटना घटने से नही किया जा सकता इनकार।
Comments