307 कैन अवैध बियर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2021 18:59
- 479

प्रतापगढ
23.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
307 कैन अवैध बीयर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 22.03.2021 को थानाक्षेत्र कुण्डा से आबकारी निरीक्षक श्री प्रभु नारायण सिंह मय आबकारी टीम व थाना कुण्डा के व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के कस्बा कुण्डा में स्थित बीयर की दुकान से अवैध 307 कैन/500 मि0ली0 के साथ दुकान के मालिक अतुल सिंह पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह नि0 सरूवा जमेठी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अतुल सिंह उपरोक्त ने बताया कि मौके से जो भाग गया उसका नाम रमेश पुत्र बुद्धिराम नि0 रजनपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ है, जो बिक्री का कार्य देखता है। हम लोग वैध बीयर के साथ-साथ अवैध बीयर भी बेचने का कार्य करते हैं। इसी कारण पुलिस टीम को देखकर बिक्रेता रमेश दुकान छोड़कर भाग गया। मौके से 307 कैन/500 मि0ली0 अवैध बीयर के साथ 966 कैन/500 मि0ली0 बीयर वैध पाया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments