विजय जश्न मनाने पर अपने समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान गिरफ्तार, आरोपी बीडीसी की तलाश में जुटी पुलिस

प्रतापगढ
07.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विजय जश्न मनाने पर अपने समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान गिरफ्तार,आरोपी बीडीसी की तलाश में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत ग्राम अतरौरा मीरपुर में जीते हुए ग्राम प्रधान व बीडीसी द्वारा गांव के अंदर डीजे के साथ जश्न मनाते हुए निकाला था जुलूस। सैकड़ों लोगों की जान संकट में डाल शासन के आदेश की उड़ा रहे थे धज्जियां। जुलूस का वीडियो हुआ था वायरल जहां सरकार कोरोना महामारी के रोकने के लिए दिन रात एक कर दिया है वही ग्राम प्रधान द्वारा विजय जुलूस निकालकर शासन के गाइडलाइंस की अनदेखी किया जा रहा था ग्राम प्रधान आसपुर देवसरा। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान और आरोपी ग्राम प्रधान जियालाल निषाद को उसके पांच समर्थकों के साथ किया गिरफ्तार। आसपुर देवसरा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को भेजा जेल मौके से एक आरोपी बीडीसी हुआ फरार ।
Comments