नाजिर सुनील हत्याकांड में पुलिस को मिला तहसीलदार का अहम बयान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 April, 2022 22:19
- 468

प्रतापगढ
13.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाजिर सुनील हत्याकाण्ड मे पुलिस को मिला तहसीलदार का अहम बयान
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील मे तैनात रहे नायब नाजिर सुनील शर्मा की एसडीएम के द्वारा पिटाई के चलते मौत की गुत्थी सुलझाने मे बुधवार को पुलिस एक बड़े अफसर का बयान दर्ज कर सकी है। हालांकि अभी पुलिस द्वारा मृतक सुनील का पीएम करने वाले डॉक्टरो का भी अहम बयान लिया जाना है। बुधवार को पूर्वान्ह थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने निलंबित एसडीएम के मातहत तहसीलदार जावेद अंसारी का घटनाचक्र से जुड़ा बयान दर्ज किया। तहसीलदार से कोतवाली पुलिस ने घटना के दिन के ब्यौरे को भी जुटाने मे मशक्कत की है। हालांकि तहसीलदार ने घटना को लेकर पुलिस को क्या जानकारी दी है इस पर सिर्फ दिन भर तहसील परिसर मे कयासबाजी ही देखी गयी। माना जा रहा है कि मृतक सुनील शर्मा की पिटाई के दिन की वास्तविकता तहसीलदार के बयान से पुलिस जांच को अहम दिशा अब दे सकेगी। पूर्वान्ह जब तहसीलदार जावेद अंसारी कोतवाली पहुंचे तो नायब नाजिर सुनील शर्मा की मौत को लेकर पुलिस को कुछ तथ्यों के करीब पहुंचने की उम्मीद बंधी। घटना मे निलंबित एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह समेत तीन अज्ञात के खिलाफ पिटाई के बाद जिला मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान सुनील की मौत को लेकर बेटे सुधीर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहसीलदार के साथ घंटो बंद कमरे मे घटना से जुड़े तथ्यों को खंगालने मे कोतवाली पुलिस अब केस मे स्वास्थ्य महकमे के भी जुड़े सूत्रों का बयान लेने की ओर बढ़ रही है। वहीं पुलिस की एक टीम आफीसर्स कालोनी के बगल बसी बस्ती मे भी लोगों से घटना की रात से जुड़े कुछ तथ्य संजोने मे अंदर ही अंदर जुटी देखी जा रही है। हालांकि थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि अभी विवेचना जारी है तथ्यों के आधार पर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई के लिए वचनबद्ध है। वहीं अभी भी नायब नाजिर सुनील शर्मा की मौत को लेकर लोगों मे निलंबित एसडीएम की संभावित गिरफ्तारी को लेकर चर्चा सरगर्म है।
Comments