बसपा प्रत्याशी ने पट्टी विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 December, 2021 12:23
- 442

प्रतापगढ
26.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बसपा प्रत्याशी ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी की जनता का मिल रहा जन समर्थन का मै तहे दिल से हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और विकास को आगे ले जाने का मैं देवतुल्य लोगों को भरोसा देता हूं कि पट्टी क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य मुद्दा होगा।ना कोई जातिवाद,ना भेदभाव,सर्व समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंडित फूलचंद मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम तथा पट्टी ब्लॉक के विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान कही। पट्टी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा करने वाले पहले की तरह जनप्रतिनिधियों में से नहीं हूं।जो कहूंगा उसे कर दिखाऊंगा।मैं पट्टी विधानसभा की धरती और किसान का बेटा होने के नाते बेरोजगारों की पीड़ा को समझ रहा हूं। राजनीति में आने का सिर्फ मेरा मकसद विकास और युवा वर्ग को रोजगार देना, सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने का प्रमुख मुद्दा है। बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के लौवार, महेशपुर,बनी,पूरे चिरंजीव, तेरहमील,भैसौनी, सर्वजीतपुर सहित तमाम गांव शामिल रहे। इस दौरान बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
Comments