बारिश से भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, गृहस्थी का सामान नष्ट

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बारिश से भरभराकर गिरा कच्चा मकान,गृहस्थी का सामान नष्ट।
प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपत शाह निवासी दिनेश वर्मा पुत्र श्री राम वर्मा मट्टी के घर बना कर अपने परिवार के साथ रहता था ।बरसात होने के कारण मिट्टी का घर सोमवार की देर रात में अचानक भर भरा कर गिर पड़ा। घर गिरने के कारण घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान दबकर मलबे में नष्ट हो गया ।परिजनों ने भाग कर अपनी जान बचाई अब गरीब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है ।
Comments