अपराधियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने की बड़ी कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 April, 2021 18:43
- 512

प्रकाश प्रभाव
प्रतापगढ
06.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपराधियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने की बड़ी कार्यवाही,
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत माह जनवरी 2021 से अब तक 124 अपराधियों एवं उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जनपद में गैंगेस्टर एक्ट के तहत 82 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
गैंगेस्टर एक्ट के तहत 19 मामलों में गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया है और 63 मामलों में अनुमोदन से पूर्व धारा-4 की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गयी इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निर्विघ्न एवं पूरी पारदर्शिता के सम्पन्न कराना है, यदि इस कार्य में किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा व्यवधान डालने की कोशिश की जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Comments