टवेरा गाड़ी चोरी की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई सिटी चौकी की पुलिस, किया बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2021 22:40
- 521

प्रतापगढ
13.12.2021
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
टवेरा गाड़ी की चोरी की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई सिटी चौकी की पुलिस,किया बरामद
टवेरा गाड़ी की चोरी की सूचना कंट्रोल द्वारा वायरलेस पर प्रसारित होने के बाद एक्शन में आई कोतवाली सिटी चौकी की पुलिस एसआई गिरीश धर द्विवेदी के नेतृत्व में महज 6 घंटे के अंदर गाड़ी को बरामद करके गाड़ी मालिक के सुपुर्द किया। प्रतापगढ़ बताते चलें दिनांक 12/12/ 2021 को समय करीब 11:00 बजे रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भदोई में राम शरण सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह की पुत्री की शादी में आई बारात की टवेरा गाड़ी संख्या यूपी 53ah 5818 चोरी हो गई इस सूचना पर तत्काल चौकी सिटी थाना कोतवाली प्रतापगढ़ की पुलिस मौके पर पहुंचकर सूचना कंट्रोल रूम प्रतापगढ़ को देते हुए गाड़ी की तलाश करते हुए ताबड़तोड़ दबिश के बाद उक्त गाड़ी को विश्वनाथगंज चांदपुर गांव के पास हाईवे पर लावारिस हालत में महज 6 घंटे मे बाद बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद टवेरा गाड़ी के मालिक अरशद पुत्र बफाती निवासी गनस्यारी थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज व ड्राइवर राम आसरे पुत्र शिव शंकर निवासी उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द की गई।
Comments