गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2022 20:34
- 503

प्रतापगढ
22.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 श्री शत्रुधन वर्मा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर मोड़ के पास से मु0अ0सं0 125/21 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ कल्लू डान पुत्र राम शिरोमणि नि0 सिटकहा, पूरे खुशई थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. राजेन्द्र उर्फ कल्लू डान पुत्र राम शिरोमणि नि0 सिटकहा, पूरे खुशई थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।बरामदगी-01. 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।पुलिस टीम-उ0नि0 शत्रुधन वर्मा मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
Comments